Breaking

Friday, 4 October 2019

BSNL फेस्टिव ऑफर: यह प्रीपेड प्लान अब चलेगा 455 दिनों तक

BSNL Prepaid Plans: बीएसएनएल ने अपने मौजूदा और नए यूज़र्स के लिए फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है। जानें इस बीएसएनएल प्रीपेड प्लान के बारे में।



BSNL Festival Offer: बीएसएनएल ने अपने मौजूदा और नए यूज़र्स के लिए फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है। BSNL के इस ऑफर के तहत 1,699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ अब यूज़र्स को 455 दिनों की वैधता मिलेगी। साथ ही भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने नए यूज़र्स के लिए 106 रुपये और 107 रुपये वाले अपडेटेड प्लान की भी घोषणा की है। BSNL के 186 रुपये और 187 रुपये वाले BSNL Prepaid Plan के साथ यूज़र्स को अतिरिक्त डेटा लाभ मिलेगा। फेस्टिव सीज़न में Airtel और Reliance Jio से मुकाबले के लिए बीएसएनएल अपने नए ऑफर की घोषणा की है।

1,699 BSNL prepaid plan

31 अक्टूबर तक 1,699 रुपये वाले BSNL Prepaid Plan से रीचार्ज करने पर ही एक्सटेंडेड 455 दिनों की वैधता मिलेगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान के साथ यूज़र्स को पहले 365 दिनों की वैधता मिलती है। बता दें कि 1,699 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड प्लान के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

BSNL ने नए यूज़र्स के लिए 106 रुपये और 107 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की भी घोषणा की है, यह प्लान प्रतिदिन 1 जीबी डेटा और 24 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा से लैस हैं। 186 रुपये और 187 रुपये वाले प्रीपेड प्लान भी अपग्रेड किए गए हैं, अब ये प्लान प्रतिदिन 3 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस और हर दिन 100 एसएमएस के साथ आते हैं।

186 रुपये और 187 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट को हाल ही में बीएसएनएल की
हरियाणा साइट पर देखा गया था। साइट पर फर्स्ट-टाइम BSNL यूज़र के लिए 106 रुपये और 107 रुपये वाले प्लान को भी लिस्ट किया गया है।